उदयपुर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघठक माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के लिए अनुशासन एवं सतर्कता समिति का गठन किया गया जो रैगिंग निरोधक बल के तरह कार्य करेंगे| समिति रैगिंग की गतिविधियों में लिप्त विद्यार्थियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी| महाविद्यालय के रैगिंग निरोधक समिति में प्रो. सुमन पामेचा, डॉ. नीलम कौशिक, डॉ. धीरज जोशी तथा श्री रियाज़ हुसैन शामिल हैं|
No comments:
Post a Comment