जागरण संवाददाता, पीलीभीत : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दस सूत्रीय समस्याओं को लेकर उपाधि महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। रैगिंग की रोकथाम और आउट साइडर्स पर पाबंदी के लिए सेल गठित किए जाने की मांग की। प्राचार्य की अनुपस्थिति में चीफ प्रॉक्टर डॉ. मनोज गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
अभाविप ने छात्र-छात्राओं के प्रवेश फॉर्म धूम में न जमा कराने की मांग की। नए सत्र में कक्षा संचालन के लिए कक्षों में पंखे दुरुस्त कराने की मांग रखी। साफ सफाई न कराए जाने पर रोष जताया। छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छ शौचालय और पेयजल व्यवस्था की मांग बुलंद की। किस कक्षा के प्रवेश फॉर्म कहां जमा होंगे। यह जानकारी सूचना पट पर दर्ज किए जाने, विश्वविद्यालय से महाविद्यालय में सीट बढ़ोत्तरी की मांग का प्रस्ताव भेजने की मांग की। समस्याओं का समाधान न होने पर एबीवीपी आंदोलन करेगी। इस दौरान दीपक कुमार, अभिषेक पांडे, जितेंद्र कुमार, वीरपाल, अमर सिंह, आदित्य गंगवार, प्रशांत वर्मा, वीरेंद्र पाल, अजय लोधी, अंकित, संजीव, धमेंद्र कुमार, आदित्य वर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment