Thursday, June 26, 2014

कॉलेजों में रैगिंग रोकने को बनेंगी हेल्प डेस्क ब्यूरोशुक्रवार, 20 जून 2014 अमर उजाला, चंडीगढ़Updated @ 12:15 PM IST

Helpdesk to Stop Ragging in Colleges
पंजाब सरकार ने आगामी सेशन के लिए सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में रैगिंग पर पाबंदी के संबंध में प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत दाखिले के समय विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से इस संबंधी हलफिया बयान लिया जाएगा।

उच्च शिक्षामंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि रैगिंग के मसले पर सरकार गंभीर है। सभी कॉलेज प्रबंधकों से कहा गया है कि यूजीसी की हिदायत के मुताबिक दाखिले के समय विद्यार्थियों और अभिभावकों से हलफिया बयान लिया जाए। कि वे रैगिंग में शामिल नहीं होंगे।

अगर दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी कॉलेजों को कहा गया है कि रैगिंग संबंधी हेल्प डेस्क बनाकर हेल्पलाइन नंबर नोटिस बोर्ड पर लगाएं। शिकायत मिलते ही हेल्प डेस्क तुरंत कार्रवाई करे।


No comments:

Post a Comment