पंजाब सरकार ने आगामी सेशन के लिए सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में रैगिंग पर पाबंदी के संबंध में प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत दाखिले के समय विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से इस संबंधी हलफिया बयान लिया जाएगा।
उच्च शिक्षामंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि रैगिंग के मसले पर सरकार गंभीर है। सभी कॉलेज प्रबंधकों से कहा गया है कि यूजीसी की हिदायत के मुताबिक दाखिले के समय विद्यार्थियों और अभिभावकों से हलफिया बयान लिया जाए। कि वे रैगिंग में शामिल नहीं होंगे।
अगर दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी कॉलेजों को कहा गया है कि रैगिंग संबंधी हेल्प डेस्क बनाकर हेल्पलाइन नंबर नोटिस बोर्ड पर लगाएं। शिकायत मिलते ही हेल्प डेस्क तुरंत कार्रवाई करे।
उच्च शिक्षामंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि रैगिंग के मसले पर सरकार गंभीर है। सभी कॉलेज प्रबंधकों से कहा गया है कि यूजीसी की हिदायत के मुताबिक दाखिले के समय विद्यार्थियों और अभिभावकों से हलफिया बयान लिया जाए। कि वे रैगिंग में शामिल नहीं होंगे।
अगर दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी कॉलेजों को कहा गया है कि रैगिंग संबंधी हेल्प डेस्क बनाकर हेल्पलाइन नंबर नोटिस बोर्ड पर लगाएं। शिकायत मिलते ही हेल्प डेस्क तुरंत कार्रवाई करे।
No comments:
Post a Comment