भोपाल (नप्र)। गांधीनगर स्थित सिस्टेक (सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाजी) की एक छात्रा ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को रैगिंग की शिकायत की है। एंटी रैगिंग हेल्पलाइन ने शिकायत को जांच के लिए सिस्टैक प्रबंधन और एसपी नॉर्थ को फॉरवर्ड कर दिया है। छात्रा ने अपना नाम सार्वजनिक करने से इनकार किया है। छात्रा की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक उसके ही कॉलेज में पढ़ने वाली एक दर्जन छात्राओं ने उससे मारपीट की है। इससे उससे ब्लीडिंग भी हुई है। परीक्षा देने में भी वो परेशानी महसूस कर रही है। साथ ही वो बहुत डरी हुई है। यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन ने शिकायत को सिस्टेक प्रबंधन को फॉरवर्ड कर दिया है। इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर बात नहीं हो पाई।
It's a good work done by SAVE.
ReplyDelete-Gaurav Singhal