इटावा, जागरण संवाददाता : छात्रों को लीगल अवेयरनेस कैंप में छात्रवृत्ति एवं एंटी रैगिंग व अन्य कानूनों की विस्तृत जानकारी देकर सजग किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला जज रवींद्र नाथ कक्कड़ के निर्देश पर सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं प्राधिकरण सचिव प्रहलाद टंडन ने शहर में रामलीला रोड पर स्थित रॉयल ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में लीगल अवेयरनेस कैंप के माध्यम से छात्रों को कानून के प्रति जागरूक किया। शिविर की अध्यक्षता अपर सत्र न्यायाधीश दिनेश चंद्र सिंह ने की। शिविर में बताया गया कि महिलाओं, बच्चों, एससी-एसटी वर्ग तथा स्वतंत्रता सेनानी एवं ऐसे सभी लोग जिनकी सालाना आय एक लाख से कम है वे सभी निशुल्क विधिक सहायता पाने के हकदार हैं। शिविर को न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सिंह, एडवोकेट सुनील तिवारी, सुप्रिया मिश्रा ने संबोधित किया और संचालन अधिवक्ता नासिर जलील ने किया। स्कूल प्रबंधक रनवीर सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एडवोकेट हंस कुमार सिंह चौहान, प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र यादव, संदीपा दुबे, नीतू गंगवार तथा रेनू गौर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment