जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रैगिंग के मामले की सुनवाई करते हुए एसआरएम विश्वविद्यालय के डीन, प्रबंधक एवं आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी आरोपियों को तलब कर मुल्जिम बनाया जाए।
10 अगस्त 2010 को एसआरएम विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्र अभिषेक के साथ रैगिंग की गई थी और इसमें उसकी मौत हो गई थी। इससे पूर्व रैगिंग की शिकायत अभिषेक ने कॉलेज के डीन मनोज पांडेय व मैनेजर एस. विश्वनाथन से की थी लेकिन इन लोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद कॉलेज के आरोपी छात्र अभिषेक से और गुस्सा हो गए और उसके साथ मारपीट कर छत से नीचे फेंक दिया था। इस घटना के बाद अभिषेक का मोबाइल कॉलेज के छात्र सिद्घार्थ के पास से मिला था। इस मामले में निवाड़ी थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस ने इसे दुर्घटना दिखाकर केस बंद कर दिया था। इसके बाद मृतक अभिषेक के पिता ने सीजेएम कोर्ट गाजियाबाद में केस किया था। कोर्ट ने डीन, मैनेजर व छात्र सिद्घार्थ के खिलाफ हत्या व एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment