भोपाल (नप्र)। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में यूट्यूब के वीडियो के आधार पर यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को रैगिंग की शिकायत की गई है। हेल्पलाइन ने इसे कार्रवाई के लिए डायरेक्टर प्रो अप्पू कुट्न को फॉरवर्ड किया था। लेकिन डायरेक्टर की ओर से सही कार्रवाई नहीं होने की वजह से इसे यूजीसी को फॉरवर्ड कर दिया। बाद में डायरेक्टर ने इस पर कार्रवाई करते हुए बीटेक फाइनल ईयर के सात छात्रों को चिन्हित कर इनकी डिग्री रोक दी है।
दरअसल, करीब एक साल पहले यूट्यूब पर एक वीडिया अपलोड किया गया था। इसमें मैनिट के सात छात्र मिलकर एक छात्र को बुरी तरीके से मार रहे हैं। इस आधार पर मैनिट के ही एक छात्र ने इसे एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को भेज दिया। साथ ही रैगिंग की शिकायत भी कर दी। हेल्पलाइन ने इसे डायरेक्टर को कार्रवाई के लिए फॉरवर्ड कर दिया। जब डायरेक्टर की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हेल्पलाइन ने डायरेक्टर की भूमिका को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए इसे यूजीसी को फॉरवर्ड कर दिया। यूजीसी से निर्देश मिलने पर डायरेक्टर ने सात छात्रों को चिन्हित कर इनकी डिग्री रोक दी गई है। प्रो कुट्टन के मुताबिक छात्रों की डिग्री रोककर इसकी सूचना हेल्पलाइन को दे दी है।
No comments:
Post a Comment