Friday, June 27, 2014

एंटी रैगिंग कमेटी का गठन Bhaskar News Network|Jun 28, 2014, 05:12AM ISt

अजमेर    
राजकीय महाविद्यालय अजमेर (जीसीए) में रैगिंग रोकने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया गया है। प्राचार्य डॉ. मधुरमोहन रंगा ने बताया कि रैगिंग जैसे आपराधिक कृत्य से भयमुक्त होकर विद्यार्थी अध्ययन कर सकें, इस उद्देश्य से कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में डॉ. कल्पना गौड़, डॉ. आईएस सूद, डॉ. अनुराधा शर्मा, डॉ. राजकुमारी जैन, डॉ. शारदा वर्मा, डॉ. सुरेश कुमार गोयल, डॉ. कायद अली खान, डॉ. एसके उपाध्याय, डॉ. मनोज यादव, डॉ. राजेश कुमार और गेबरियल खान को सदस्य बनाया गया है। रैगिंग से पीडि़त विद्यार्थी अपनी शिकायत एंटी रैगिंग कमेटी को दर्ज कराएं। हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी। 

No comments:

Post a Comment