Wednesday, May 21, 2014

21 May 2014 06:26:39 AM IST Last Updated : 21 May 2014 06:33:05 AM IST Font PlusFont MinusPrintEmailMore तमिलनाडु में रैगिंग मामले में कॉलेज प्राचार्य, सात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

दो महीने पहले हुई रैगिंग की एक घटना में शामिल सात छात्रों के खिलाफ कार्रवाई ना करने के लिए कोयंबटूर में के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने कहा कि शहर की अपराध शाखा ने द्वितीय वर्ष के छात्रों और उचित कार्रवाई ना करने के लिए प्राचार्य डॉ. आरएस कुमार के खिलाफ तमिलनाडु रैगिंग निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत रैगिंग का मामला दर्ज किया.
कुमारगुरू कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (केसीटी) में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र मोहम्मद अजमल की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया.

No comments:

Post a Comment