Friday, June 20, 2014

रैगिंग के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई : एनएसयूआइ Publish Date:Tuesday,Jun 17,2014 01:13:06 AM

संवाद सूत्र, चंबा : एनएसयूआइ छात्र संगठन ने सोमवार को चंबा कॉलेज में जिलाध्यक्ष चंदन नरूला की अध्यक्षता में एक बैठक की। जबकि कैंपस के अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर भी इस मौके पर मौजूद थे। बैठक में नए छात्रों की सहायता के बारे में चर्चा की गई।
अध्यक्ष ने बताया कि एनएसयूआइ छात्र हित के लिए सदा कार्य करती आ रही है और आने वाले समय में भी छात्र हित के लिए कार्य करती रहेगी। एनएसयूआइ ने बैठक के दौरान एंटी रैगिंग कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि अगर महाविद्यालय में किसी छात्र या छात्रा के साथ किसी तरह की रैगिंग का मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ एनएसयूआइ सख्त कार्रवाई करेगी। अन्य संगठनों द्वारा कॉलेज का माहौल खराब किया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई फीस की एनएसयूआइ ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय द्वारा अगर फीस बढ़ोतरी की जाती है तो एनएसयूआइ जिला स्तर पर उग्र आंदोलन करेगी। बैठक में कॉलेज में रैगिंग की समस्या पैदा न हो इसके लिए एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं जिला उपाध्यक्ष योग राज शर्मा, राज ठाकरे अरविंद, स्वर्ण, नरेंद्र,मनीष, सुशील, मुकेश व अजय ने शपथ ली।

No comments:

Post a Comment