Thursday, June 12, 2014

जागरूकता शिविर में दी एंटी रैगिंग की जानकारी Publish Date:Wednesday,Jun 11,2014 12:25:45 PM |

इटावा, जागरण संवाददाता : विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान व जनपद न्यायाधीश रवीन्द्रनाथ कक्कड़ के निर्देशानुसार केकेडीसी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन अपर जिला जज कुलदीप सक्सेना की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एंटी रैगिंग की जानकारी दी गयी।
सिविल जज सीनियर डिवीजन, सचिव प्रहलाद टण्डन ने छात्रों के हित में एंटी रेगिंग लॉ पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक कालेज में एक एंटी रैगिंग कमेटी होगी, एक स्क्वायड होगा जो समय-समय पर औचक निरीक्षण करेगा। एक हैल्प लाइन भी होगी। दाखिले के समय शपथ पत्र भी लिए जाएंगे। जो छात्र पकड़ा जायेगा दाखिला से इंकार किया जा सकता है। प्राचार्य मौकम सिंह यादव ने भी विचार व्यक्त किए। सुप्रिया मिश्रा, संतोषी, संजू देवी आदि उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment