Thursday, October 23, 2014

पीयू में रैगिंग का मतलब, हवालात की हवा ब्यूरोगुरुवार, 10 जुलाई 2014

पीयू कैंपस में पिछले सालों में रैगिंग की घटनाओं को देखते हुए पीयू प्रशासन ने पहले से ही तैयारी करनी शुरू कर दी है। बुधवार को रैगिंग रोकने और विद्यार्थियों को जागरूक करने संबंधी डीएसडब्ल्यू प्रो. नवदीप गोयल, प्रो. नंदिता सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार, चीफ सिक्योरटी ऑफिसर डा. जितेंद्र ग्रोवर की बैठक हुई। 

बैठक में नए छात्रों के बीच रैगिंग के खौफ को दूर करने और मदद के लिए तैयारी पर करीब एक घंटा चर्चा हुई। प्रो. नवदीप गोयल ने बताया कि 2013-14 में रैगिंग का पंजाब यूनिवर्सिटी में एक भी केस सामने नहीं आया

No comments:

Post a Comment